हमारे आर्य समाज मंदिर से विवाह करने हेतु समस्त जानकारियां फोन द्वारा प्राप्त की जा सकती है ӏ विवाह सम्बन्धी किसी भी प्रकर की जानकारी या पूछ -ताछ के लिए आप फोन न० 9999827929 पर श्रीमती नेहा छिब्बर (वकील) से बेहिचक बात कर समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है अथवा आप हमारी वेबसाइट Delhi-Lawyers.com पर विजिट कर सकते हैӏ
आर्य समाज से विवाह करने के लिए सर्वप्रथम यह आवश्यक है कि आप श्रीमती नेहा छिब्बर (वकील) से उनके मोबाइल न. 9999827929 पर बात करके विवाह के सम्बन्ध में सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त करने की कृपा करें तथा आप जिस दिन विवाह करना चाहते हैं उस दिन के लिए फ़ोन पर ही अपना एवम् अपने होने वाले जीवनसाथी का नाम बताकर पंजीकरण (बुकिंग) करा सकते हैं इस प्रकार आप मंदिर पर आए बिना अपने घर बैठे हुए अपना कीमती समय बचाकर सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
चूँकी विवाह के विषय में प्रत्येक वर-वधू की परिस्थितियाँ एवं समस्याएं एक समान नहीं होती हैं अत: आप अपनी तथ्य एवं परिस्थितियों के विषय में पूर्ण रूप से अवगत कराएँ ताकि आपको उचित मार्गदर्शन के साथ-साथ arya
samaj marriage में आने वाले अवरोधों से निपटने एवं विषम परिस्थितियों को अनुकूल बनाने आदि के दिशा में सही परामर्श दिया जा सके. श्रीमती नेहा छिब्बर हमारे विधिक प्रबंधक के साथ-साथ एक कुशल अधिवक्ता (एड्वोकेट) भी हैं जिनसे आप बेहिचक अपनी समस्या को बताकर नि:शुल्क विधिक सलाह तथा क़ानूनी सुरक्षा के विषय में जानकारी हासिल कर सकते हैं ताकि आपका वैवाहिक जीवन खुशहाल एवम् सुखमय व्यतीत हो सके.
अधिक जानने के लिए - https://aryasamajmandirmarriage.weebly.com/blog/required-arya-samaj-marriage-documents
No comments:
Post a Comment